IGNOU June TEE 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू जून टीईई 2023 के लिए आवेदन की लास्ट 10 मई है. अगर आपने इसके लिए आवेदन नहीं किया है  तो जल्द ही आवेदन कर लें. आवेदन की लास्ट डेट 10 मई है. IGNOU TEE 2023: इस लिंक से डायरेक्ट करें अप्लाई अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ दो दिन बाकी है.  सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे. IGNOU TEE 2023: इस दिन होगी परीक्षा इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट की मुताबिक,  इसकी परीक्षा 1 जून से शुरू होगी. ये परीक्षाएं 06 जुलाई 2023 तक चलेंगी. IGNOU TEE 2023: इतना लगेगा आवेदन फीस ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए 200 रुपये लगेंगे. अगर आप 10 मई तक आवेदन नहीं कर पाते हैं तो आपको लेट फीस के रूप में 1100 रुपये देना होगा. IGNOU TEE 2023: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा इग्नू जून टीईई 2023 की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. IGNOU TEE 2023: 15 मई तक जमा कर सकते हैं असाइनमेंट इग्नू जून टीईई 2023 की परीक्षा के असाइनमेंट जमा करने की तारीख भी बढ़ा दी गई है. अगर आपने असाइनमेंट अब तक जमा नहीं किया है तो इसे 15 मई तक जमा कर सकते हैं. आप असाइनमेंट की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी जमा कर सकते हैं. IGNOU TEE 2023: ऐसे करें आवेदन इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर जाएं. होम पेज पर इग्नू जून 2023 टीईई रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. यहां नया पेज खुलेगा,वहां अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें. फॉर्म भरने के बाद पेमेंट कर सब्मिट कर दें. फॉर्म की एक कॉपी आगे के लिए डाउनलोड कर रख लें.