आप रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं या परीक्षा पास करने के बाद कॉल लेटर का इंतजार कर रहे हैं. भारतीय रेलवे ने आपके लिए अलर्ट जारी किया है. दरअसल रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वालों के साथ हो रही धोखाधड़ी को लेकर लोगों को अलर्ट किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपके साथ रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का प्रयास किया जा रहा है तो आप इसकी शिकायत रेलवे की हेल्पलाइन सेवा 182 पर कॉल करके कर सकते हैं. रेलवे आपके की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगा. रेलवे की ओर से कहा गया है कि रेलवे में नौकरी के लिए भर्ती या किसी अन्य तकनीकी तरह की जानकारी के लिए आप आरआरबी की वेबसाइट http://rrcb.gov.in पर जा कर डीटेल चेक कर सकते हैं.

अगर आपने रेलवे में नौकरी करने के लिए अप्लाई किया है तो रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर रिक्रूटमेंट के लिये 15 दिसंबर से कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा कराना शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि इन पदों के लिये करीब 2.42 करोड़ एप्लीकेशन फॉर्म मिले हैं. खबर के मुताबिक, इनमें 35208 पद नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) जैसे गार्ड, ऑफिस क्लर्क, कमर्शियल क्लर्क और दूसरे पद के हैं. करीब 1663 पद अलग और मंत्रालयी कैटेगरी जैसे स्टेनोग्राफर आदि और 1,03,769 पद ग्रुप-एक के हैं जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले, प्वाइंटमैन आदि आते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी. यादव ने कहा कि तीनों कैटेगरी के पदों के लिये कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और डीटेल कार्यक्रम की अनाउंसमेंट भी जल्द ही की जाएगी.