देश के कई हिस्सों में बाढ़ (Flood) ने तबाही मचाई हुई है. लाखों हेक्टेयर में खड़ी फसल तबाह हो गई है. काफी तादाद में लोग मारे जा चुके हैं और बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है. सरकार के तमाम विभाग बाढ़ राहत में लगे हुए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) भी संकट की इस घड़ी में संकट मोचक बनकर सामने आई है. वायुसेना के हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचा रहे हैं. फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल रहे हैं.  

एक ताजा घटनाक्रम में वायुसेना ने छत्तीसगढ़ के खूंटाघाट डैम में पानी की तेज धारा में फंसे एक आदमी को एयरलिफ्ट करके उसे सुरक्षित बाहर निकाला है. 

जानकारी के मुताबिक, रविवार को बिलासपुर प्रशासन को सूचना मिली कि खूंटाघाट डैम के पास एक ग्रामीण पानी की तेज धाराओं के बीच फंसा हुआ है. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि हालात उनकी कंट्रोल में नहीं है. नदी का तेज बहाव होने के चलते युवक तक किसी भी तरीके से पहुंचना मुमकिन नहीं था.

इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव को भी मिली. उन्होंने बिना किसी देरी के वायुसेना के आला अधिकारियों से संपर्क किया और हालात से अवगत कराया. इस पूरे घटनाक्रम में दिन ढल गया. पूरी रात वह व्यक्ति किसी तरह खुद को बचाते हुए एक बड़ी चट्टान पर खड़ा रहा. सुबह होते ही मौके पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर पहुंच गया और उस आदमी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया. 

वायुसेना ने बताया कि बिलासपुर के पास रतनपुर में अचानक आई बाढ़ में फंसे एक व्यक्ति को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना के एमआई-17वी5 ने रायपुर से खूंटाघाट बांध (Khutaghat Dam) के लिए रेस्क्यू मिशन के लिए उड़ान भरी. एमआई-17V5 दल मौसम और अवरोधों से सावधान रहते हुए घटना स्थल पर पहुंचा और बचाव स्ट्रोप केबल की सहयता से इस व्यक्ति को सुरक्षित निकाला.