IIT Kanpur Recruitment 2021: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने 94 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन विभिन्न पदों पर इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2021 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक कैंडिडेट्स आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वपूर्ण तारीखें 

आईआईटी कानपुर द्वारा जारी किए गए इन पदों पर भर्ती की एप्लीकेशन प्रोसेस 1 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दी गई थी. आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 16 नवंबर 2021 शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. 

वैकेंसी डीटेल

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने कुल 95 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मंगवाए हैं. इनमें डिप्टी रजिस्ट्रार (Deputy Registrar), असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar) (P K Kelkar Central Library), असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar), हिंदी ऑफिसर (Hindi Officer), स्टूडेंट काउंसलर (Student Counsellor), जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (Junior Technical Superintendent), जूनियर सुपरिटेंडेंट (Junior Superintendent), जूनियर टेक्निशियन (Junior Technician), जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant), ड्राइवर (Driver) के पद शामिल हैं. 

इस तरह करें आवेदन

सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर विजिट करने के बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं. यहां अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक कर सीधे अप्लीकेशन पेज पर जाएं. कैंडिडेट्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करके अपना एप्लिकेशन सबमिट कर सकेंगे. आपको बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार सैलरी दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को ग्रुप A के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि ग्रुप B और ग्रुप C के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये देना होगा. इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों सहित एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन निशुल्क है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें