GATE 2023 Registration: आईआईटी कानपुर की ओर से गेट की आवेदन प्रक्रिया की आज लास्ट डेट है. आज शाम को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगी. जो भी कैंडिडेट किसी कारण से अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं हैं वे लेट फीस के साथ आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitk.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 16 मार्च को जारी होगा रिजल्ट आवेदन प्रक्रिया आज शाम तक बंद हो जाएगी. फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने के लिए चार से 11 नवंबर तक का समय दिया जाएगा. कब जारी होंगे एडमिट कार्ड तीन जनवरी 2023 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. कब होगी परीक्षा चार, पांच , 11 और 12 फरवरी को परीक्षा होगी. परीक्षा का आयोजन IISc बैंगलोर और सात IIT (आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी रुड़की) में किया जाएगा. कब जारी होगा रिजल्ट 16 मार्च को रिजल्ट जारी किया जाएगा. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कोई भी कैंडिडेट जो अभी ग्रेजुएशन सेकंड या थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रहा हो वे इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है. इसके अलावा वे कैंडिडेट जो इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/ कला में सरकार द्वारा डिग्री कार्यक्रम पूरा कर चुका है,  वे भी गेट 2023 के लिए आवेदन कर सकता है. जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड / पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर
  • एससी या एसटी का प्रमाण-पत्र (यदि जरूरी हो)
  • दिव्यांग का प्रमाण-पत्र (यदि जरूरी हो)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन फीस(लेट फाइन)

  • महिला उम्मीदवारों के लिए: 850 रुपये और उसके बाद 1,350 रुपये
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: उसके बाद 1,350 रुपये.
  • विदेशी नागरिकों सहित अन्य:  2,200 रुपये.

इस लिंक से डायरेक्ट करें आवेदन 1. आधिकारिक वेबसाइट, gate.iitk.ac.in पर जाएं. 2. GATE 2023 registration लिंक पर क्लिक करें. 3. लॉगइन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें. 4. अब अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म और फीस भरें. 5. आवेदन फॉर्म कंप्लीट हो जाने के बाद सब्मिट करें. 6. कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट अपने पास निकालकर रख लें.