Global Employability University Ranking: कॉलेज को चुनते समय जिस एक बात की चिंता सबसे अधिक होती है, उनमे सबसे अधिक ये होती है कि पढ़ाई के बाद क्या क्या नौकरी मिलेगी? ऐसे में कुछ यूनिवर्सिटी या कॉलेज ऐसे भी होते हैं, जहां से निकले ग्रेजुएट्स को नौकरी देने में कंपनियां भी नहीं हिचकिचाती हैं. एक हालिया रिपोर्ट में पूरी दुनिया के ऐसे 250 बेहतरीन कॉलेज की लिस्ट दी गई है, जहां से निकले छात्रों को कंपनियां आसानी से नौकरी देती हैं. इसमें भारत की तरफ से IIT Delhi टॉप 50 में इकलौती भारतीय कॉलेज है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा ग्लोबल यूनिवर्सिटी एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग (Global Employability University Ranking) में नौकरी के हिसाब से कैंडीडेट्स को तैयार करने वाले दुनिया के टॉप 250 विश्वविद्यालय की रैंकिंग जारी की है. 

टॉप 10 में शामिल हैं ये कॉलेज

रैंक 2022 रैंक 2021 कॉलेज/ यूनिवर्सिटी का नाम देश
1 1 मैसेच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) अमेरिका
2 2 कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका
3 3 हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
4 4 कैंब्रिज यूनिवर्सिटी यूके
5 5 स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
6 8 ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूके
7 6 दि यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो सिंगापुर
8 9 नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर सिंगापुर
9 10 प्रिंसटन यूनिवर्सिटी अमेरिका
10 7 येल यूनिवर्सिटी अमेरिका

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

लिस्ट में शामिल हैं भारत के ये कॉलेज

रैंक 2022 रैंक 2021 कॉलेज/ यूनिवर्सिटी का नाम
28 27 आईआईटी दिल्ली
58 61 आईआईएससी बैंगलोर
72 97 आईआईटी बॉम्बे
154 162 आईआईएम अहमदाबाद
155 170 आईआईटी खड़गपुर
225 225 एमिटी यूनिवर्सिटी
242 248 बैंगलोर यूनिवर्सिटी

44 देशों के कॉलेज को किया शामिल

इस लिस्ट में कुल 44 देशों के कॉलेज को शामिल किया है. टॉप 250 कॉलेज में भारत सात संस्थानों के साथ स्वीडन, हांगकांग, इटली और सिंगापुर जैसे देशों से आगे 13वें स्थान पर है. भाग लेने वाले नियोक्ताओं ने 2022-23 में लगभग 8,00,000 ग्रेजुएट नौकरियां या प्लेसमेंट प्रदान किए.