इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS PO 2019) के लिए भर्ती जल्‍द शुरू करेगा. इसका नोटिफिकेशन 9 अगस्‍त तक जारी हो सकता है. इसके लिए प्रीलिम्‍स और मेन्‍स परीक्षा होगी. ये परीक्षाएं 12, 13, 19 और 20 अक्‍टूबर को हो सकती हैं. IBPS हर साल ऐसी परीक्षा लेता है. बीते साल अक्‍टूबर और नवंबर में परीक्षा हुई थी. इस बार भी यही शीड्यूल फॉलो हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या मांगी डिग्री

इस परीक्षा में अप्‍लाई करने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. 30 साल तक के अप्‍लीकेंट अप्‍लाई कर सकते हैं. इसमें कोटा वाले छात्रों को अप्‍लाई करने की उम्र में छूट दी गई है. अप्‍लीकेंट का सेलेक्‍शन प्रीलिम्‍स, मेन्‍स और इंटरव्‍यू से होगा. अप्‍लाई करने की पूरी डिटेल www.ibps.in पर दी है.

IBPS RRB PO

इससे पहले IBPS ने RRB में PO पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला था. इस परीक्षा के जरिए करीब 8400 ऑफिसर असिस्टेंट और स्केल 1,2,3 के लिए अलग-अलग पोस्‍ट पर सेलेक्शन होगा. 

ऑफिस असिस्टेंट का मतलब क्लर्क

आपको बता दें, ऑफिस असिस्टेंट का मतलब क्लर्क है और स्केल 1 का मतलब PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) है. स्केल 2 और 3 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए है. सभी पदों के लिए सेलेक्शन IBPS की तरफ से किया जा रहा है.

कब होगी परीक्षा?

RRB PO (स्केल वन) के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 3,4 और 11 अगस्त 2019 को होगी. RRB Clerk (ऑफिस असिस्टेंट) के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 17,18 और 25 अगस्त को होगी. जो अप्‍लीकेंट प्रीलिम्स पास करेंगे वे ही मेन्स परीक्षा में बैठ पाएंगे. स्केल दो और तीन के लिए इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होगा.