अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए नौकरी का शानदार मौका है. करेंसी नोट प्रेस नासिक ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके जरिए 117 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस पोस्ट पर आवेदन की लास्ट डेट 18 नवंबर है. अगर आप इस पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं तो  नोट प्रेस की आधिकारिक वेबसाइट cnpnashik.spmcil.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ये है महत्वपूर्ण डेट्स इसके लिए 19 अक्टूबर को आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. नोटिफिकेशन में कहा गया कि 18 नवंबर से पहले आपको अप्लाई करना होगा. लास्ट डेट के बाद कोई भी आवेदन लेट फाइन के बाद भी स्वीकाक नहीं किए जाएंगे. कितने पदों पर होगी भर्ती इस पोस्ट के जरिए 117 पदों पर भर्ती की जाएगा. आवेदन के लिए आपको cnpnashik.spmcil.com पर जाना होगा. इस भर्ती के माध्यम से सुपरवाइजर के 3 पोस्ट, आर्टिस्ट के 1 पोस्ट, सचिवालय सहायक के 1 पोस्ट, जुनियर टेक्नीशियन के 112 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इस पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मादवार अप्लाई कर सकते है. वहीं पीजी, बीई, बीटेक पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. क्या है इसके लिए आयु सीमा इस पोस्ट के लिए 28 से 30 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. कितनी मिलेगी सैलरी अगर आपका सेलेक्शन सुपरवाइजर के पोस्ट के लिए होता है तो आपको हर महीने 27,600-95,910 रुपये मिलेगा. आर्टिस्ट को 23,910–85,570 तक, सचिवालय सहायक को 23,910–85,570 रुपये और जुनियर टेक्नीशियन के पोस्ट पर Rs.18,780-67,390 रुपये मिलेगी. आवेदन के लिए इतनी लगेगी फीस अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये लगेंगे. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी आवेदकों को कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी आवेदकों को सिर्फ 200 रुपये आवेदन फीस लगेगी. एक बार पेमेंट की गई फीस वापस नहीं की जाएगी. कैसे होगा सेलेक्शन इस भर्ती के लिए सबसे पहले  ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा पास होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस लिंक से डायरेक्ट करें अप्लाई-https://ibpsonline.ibps.in/cnpoct23/ इस लिंक से चेक करें नोटिफिकेशन-https://cnpnashik.spmcil.com/wp-content/uploads/2023/10/FINAL-Advertisement-dated-18.10.2023-for-upload-1.pdf