IBM Recruitment 2021: इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) कॉर्प में ग्रेजुएट फ्रेशर्स के लिए नौकरी का शानदार मौका है. IBM ने फ्रेशर्स के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. IBM ने भारत में अपने विभिन्न ऑफिस में एसोसिएट सिस्टम इंजीनियर के पद के लिए भर्तियां निकाली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IBM के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इन भर्तियों से कंपनी नें फ्रेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की भर्ती की जाएगी. IBM ने बताया कि ये ग्रेजुएट्स की टीम का ऑब्जेक्टिव एप बनाने, कोड लिखने, टेस्टिंग, डिबग करना और सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन मेंटेन करना होगा.

कहां निकली हैं भर्तियां

IBM ने बताया कि कंपनी के मुंबई, पुने, दिल्ली दिल्ली एनसीआर, गुड़गांव, नोएडा, हदजराबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद आदि ऑफिस में भर्तियां होनी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

IBM Recruitment जॉब क्वालिफिकेशन

IBM ने बताया कि कैंडीडेट्स को Java, Python, Node.js जैसी भाषाओं में कोडिंग आनी चाहिए. उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल कॉन्सेप्ट्स की भी अच्छी समझ होनी चाहिए.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

नोटिफिकेशन के मुताबिक, चूंकि यह एक एंट्री लेवल की जॉब है, इसलिए ग्रेजुएट डिग्री होल्डर भी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के अंतिम साल के छात्र में इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें IBM में नौकरी शुरू करने से पहले अपनी डिग्री को जमा करना अनिवार्य होगा.

कैंडीडेट्स के पास कम्प्यूटर साइंस में BE/ MTech या MSc/ MCA की डिग्री होनी चाहिए, या फिर CS से मिलती कोई अन्य सेमी IT ब्रान्च में ये डिग्री होनी चाहिए.IBM में नौकरी के लिए एप्लिकेशन डालने के लिए आपके पास 6 या उससे अधिक CGPA भी होना चाहिए.

इसके अलावा IBM के साथ काम करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके पास धाराप्रवाह लिखने और बोलने की स्किल भी होनी चाहिए. अन्य तकनीकी कौशल, जिसकी जॉब प्रोफाइल को आवश्यकता हो वो स्किल होनी चाहिए, जैसे तकनीकी वास्तुकला (Technical architecture) को परिभाषित करने, विश्लेषण करने और समीक्षा करने में विशेषज्ञता शामिल है. उम्मीदवारों को आईटी वास्तुकला (IT architecture) के मजबूत ज्ञान की भी आवश्यकता होगी.