IB Recruitment 2023: गृह मंत्रालय की तरफ से जॉब को लेकर नोटिकिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए 14 अक्टूबर 2023 से आवेदन शुरु हो गए हैं. आवेदन की लास्ट डेट 3 नवंबर 2023 है. तो चलिए जानते हैं इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई. इस लिंक से करें अप्लाई अगर आप इस पोस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर 13 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. किन पदों पर होगी भर्ती इसके जरिए 677 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके जरिए सुरक्षा सहायक के 362 पद और एमटीएस के 315 पदों पर भर्ती की जाएगी. ये है महत्वपूर्ण डेट इन पदों पर भर्ती के लिए 14 अक्टूबर 2023 से आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन की लास्ट डेट 13 नवंबर 2023 तक है. क्या है उम्र सीमा इस पोस्ट पर 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, कितना लगेगा फीस इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस ली जाएगी. वहीं SC/ST और वहीं SC, ST और महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस के तौर पर देना होगा.फीस के लिए पेमेंट आप  डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, रुपे कार्ड, मास्टर कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. क्या होनी चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इसके लिए आपके पास 10वीं बोर्ड परीक्षा की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने का बाद एक साल का अनुभव होना चाहिए. कैसे होगी सिलेक्शन इसके लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसमें पास होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. ये है हेल्पलाइन नंबर अगर आपको इस वैकेंसी से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप  9986640811 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप  helpdesk.bharti@nic.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. ऐसे करें आवेदन UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं. होम पेज पर आपको Notifications लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद Online Applications for the posts of SA/Exe & MTS(Gen) in IB पर क्लिक करें. इसके बाद फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा. वहां आपको अपनी सभी जरुरी जानकारी डालनी होगी. सबसे लास्ट में फॉर्म भरकर सब्मिट कर दें.