IAF Agniveer Bharti: अगर आपका सपना भारतीय वायुसेना से जुड़ने का है, तो यह जल्द पूरा होने वाला है. IAF ने अग्निवीरों की नई भर्ती का एलान किया है. महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे. इसी साल नवंबर में आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इसके बाद भर्ती परिक्षा आयोजित की जाएगी. 

आवेदन के लिए योग्यता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना की यह दूसरी भर्ती होगी. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत ही तीनों सेनाओं में भर्तियां होती हैं. इस योजना में भर्ती हुए कुल अग्निवीरों में से 75 फीसदी को 4 साल बाद घर वापस भेज दिया जाएगा. अन्य 25 फीसदी सैनिकों को स्थाई नियुक्त किया जाएगा. भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु की 2022 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पिछली भर्ती के आधार पर एप्लीकेशन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं पास होने की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें उम्मीदवार के कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. या 50 फीसदी अकों के साथ 3 साल का इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है. 

कैसे करें आवेदन?

वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 साल 5 महीना होना चाहिए. उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 21 साल होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल भर्ती पोर्टल agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें. फिर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें. अब मांगे गए डिटेल्स भरकर एप्लीकेशन सबमिट करें.

उम्मीदवारों का चयन (पिछली भर्ती के आधार पर)

  • ऑनलाइन टेस्ट
  • शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
  • मेडिकल टेस्ट
  • इंटर्नल सेलेक्शन लिस्ट- 1 दिसंबर, 2022
  • इनरोलमेंट- 11 दिसंबर, 2022