HPSSC Recruitment 2020: हिमांचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 2254 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर समेत अलग अलग पोस्टों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. एचपीएसएससी की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक बहुत सारे कैंडिडेट फॉर्म भरते समय तकनीकी दिक्कत का सामना कर रहे थे. इसको ध्यान में रखते हुए आयोग ने ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख को 14-11-2020 तक बढ़ाने का फैसला लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HPSSC की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने में रुचि रखने वाले कैंडिडेट 14 नवंबर 2020 को रात 11:59 तक एचपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. अप्लाई करने की आखिरी तारीख बढ़ाने की सूचना आयोग ने 31 अक्टूबर 2020 को जारी की.

इससे पहले एचपीएसएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2020 थी जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2020 कर दिया गया था. लेकिन उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए एक बार और आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती को लेकर जारी किए गए पहले नोटिफिकेशन में 1658 रिक्तियों को विज्ञापित किया था लेकिन बाद में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट 596 पद और बढ़ा दिए गए. इस प्रकार कुल रिक्तियों की संख्या 2254 हो चुकी है. खास बात यह भी 2254 रिक्तियों में सबसे ज्यादा रिक्तियां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर हैं. 1729 पद सिर्फ जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए हैं.