HPSSB Recruitment 2022 latest News: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने जूनियर कार्यालय सहायक सहित विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली है. इन पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए आयोग की ओर से नोटिफिकेश जारी किया गया है. 31 मई 2022 यानी कि आज से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in के जरिए 30 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1800 से अधिक पदों को भरा जाना है. नोटिफिकेशन में दिए गए विभिन्न पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जबकि बाकी के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन की मांग की गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानिए किन पदों पर निकली है कितनी वैकेंसी

HPSSB भर्ती अभियान विज्ञापन संख्या के तहत नौकरी के लिए खाली पदों में वेटरनरी फार्मासिस्ट (188), जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (198), लाइनमैन (186), इलेक्ट्रीशियन (112), ड्रॉइंग मास्टर (314), और स्टेनो-टाइपिस्ट (47) शामिल हैं. उम्र की बात करें तो 18 वर्ष न्यूनतम और 45 साल अधिकतम आयु सीमा रखी गई है. जिसकी गणना 1 जनवरी, 2022 को की जाएगी. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है.

इस तरह कर सकते हैं आवेदन 

अप्लाई करने के लिए HPSSB की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर दिख रहे Apply Online या Log in लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां Click Here to Apply Now लिंक नजर आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आईडी क्रिएट कर रजिस्ट्रेशन किया जाता सकता है. इसके बाद एप्लिकेशन लेटर में हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा. फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी