HPSC Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.  हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद के लिए है. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 28 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जानिए कितनी मिलेगी सैलरी हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकाली है. इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. सिलेक्शन होने पर उम्मीदवारों को हर महीने की सैलरी 53 हजार 100 रूपए से लेकर एक लाख 60 हजार 800 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. जानें क्या है वैकेंसी डीटेल्स हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने इस पोस्ट के लिए 35 भर्ती निकाली है. इसमें 5 पोस्ट ट्रेजरी ऑफिसर के हैं और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के 30 पदों पर नियुक्ति होगी. ये नियुक्तियां हरियाणा के फाइनेंस डिपार्टमेंट में की जाएगी. जानें क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आपने हिंदी या संस्कृत में से किसी एक सब्जेक्ट में 10वीं तक पढ़ाई की हो. जानें क्या है एज लिमिट इस पद के लिए 21 से 42 साल की उम्र वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. रिजर्व कैटेगरी के युवाओं के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है. जानें क्या है एप्लिकेशन फीस जनरल कैटेगरी- 1000 रुपये जनरल कैटेगरी की महिलाएं-कोई शुल्क नहीं एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस- 250 रुपये ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉग इन कर अप्लाई करें.
  • सभी डिटेल्स भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस भर दें.
  • आखिर में फॉर्म सबमिट कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक