HCL Recruitment: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो या आपके लिए काफी शानदार मौका है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरु हो चुकी है, जो 22 मई तक चलेगी. इसके लिए आवेदन फॉर्म को भरकर दिए गए पते पर भेजना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक https://www.hindustancopper.com/Upload/Notice/0-638177041634217500-NoticeFILE.pdf

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. 

इन पदों पर होगी भर्ती

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, माइनिंग, इंजीनियरिंग सर्विसेज, ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंस, मेटेरियल्स एंड कॉन्ट्रैक्ट्स, कंपनी सेक्रेटरी और लॉ कैडर के कई पोस्ट पर भर्ती निकली है, जिसके जरिए 28 भर्ती की जाएगी. फॉर्म भेजने की लास्ट डेट 22 मई है. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

जानें कितना मिलेगी सैलरी

  • एचसीएल भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इतनी मिलेगी सैलरी 
  • Executive Director 150000-300000 
  • General Manager 120000-280000 
  • Deputy General Manager 100000-260000 
  • Assistant General Manager 90000-240000
  • Deputy Manager 50000-160000

जानें कैसे होगी सेलेक्शन

इन पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.

क्या होनी चाहिए उम्र सीमा

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 40 साल और ज्यादा से ज्यादा 56 साल होनी चाहिए. 

जानें क्या होनी चाहिए योग्यता 

एचसीएल के नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर HR के पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास MBA की डिग्री होनी चाहिए. अगर आप फाइनेंस के लिए अप्लाई कर रहें हैं तो आपके पास CA की डिग्री होनी चाहिए. इसी तरह अगर आप लॉ के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए और अगर आप कंपनी सेक्रेटरी पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहें हैं तो आपके पास सीएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कोई किसी पोस्ट के लिए कोई अप्लाई करना चाहता है तो आपके पास बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. 

ऐसे करें आवेदन

  • HCL की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाएं. 
  • होमपेज पर करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • Appointment on Immediate Absorption basis के आगे दिए गए अप्लाई ऑफलाइन लिंक पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट कर लें.
  • प्रिंट आउट फॉर्म को सही तरीके स भरकर दिए गए पते पर भेज दें.
  • फॉर्म के साथ आपको जरुरी डॉक्यूमेंट्स भी भेजने होंगे.
  • फॉर्म पते तक पहूंचने की लास्ट डेट 22 मई है.