GPSSB Jr Clerk Recruitment 2022  latest News in Hindi: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका सामने आया है. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने जूनियर क्लर्क और अकाउंट क्लर्क ग्रेड 3 के पदों के लिए नौकरियां निकाली है. अगर आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह गोल्डन चांस साबित हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) की ऑफिश्यली वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in और ojas.gujarat.gov.in पर आपको इस नौकरी से जुड़ी सभी अहम जानकारी मिल जाएगी. नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आप इन पदों के लिए अप्लाई करें तो बेहतर रहेगा. इस नौकरी के लिए  18 फरवरी 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जानें आयु सीमा और योग्यता

इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 36 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही जूनियर क्लर्क के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास माध्यमिक या उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से हायर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. जबकि अकाउंट क्लर्क के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित या लेखा विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

वेतन और चयन प्रक्रिया

नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर क्लर्क और अकाउंट क्लर्क में चयनित उम्मीदवारों को 1181 रुपये का वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन सिंगल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा भारतीय रेलवे में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर नौकरियां निकलाती रहती है. भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में भी 12 वीं पास अप्लाई कर सकते हैं.