अगर आप टीचर बनने का सपना देखते हैं और इसके लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. बिहार में प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए आवेदन 11 मार्च से शुरू होंगे. तो चलिए आपको बताते हैं जॉब को लेकर डीटेल कितने पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती के माध्यम से 46308 पदों पर भर्ती की जाएगी.  बिहार लोक सेवा आयोग के प्रधानाध्‍यापक पदों पर भर्तियों में अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 1595 पद आरक्षित हैं. सामान्य वर्ग के लिए 1340 पद, एससी के लिए 1283 पद हैं. पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576 पदों पर भर्तियां होंगी किन पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती के माध्यम से हेड टीचर और हेड मास्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी. ये है महत्वपूर्ण डेट्स 11 मार्च -इस दिन से शुरू होगा आवेदन 2 अप्रैल-ये  आवेदन की लास्ट डेट है. कितना लगेगा आवेदन फीस इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 200 रुपये है. सभी आरक्षित / अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है. दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए के लिए 200 रुपये है. अन्य सभी उम्मीदवारों के 750 रुपये हैं. शैक्षणिक योग्यता

  • इस पोस्ट पर सिर्फ भारत के नागरिक या बिहार के नागरिक अप्लाई कर सकते हैं.
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उतीर्ण हो.
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग , महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.  
  • मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना/बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त फाजिल की डिग्री एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त आचार्य की डिग्री को स्नातकोत्तर के समतुल्य माना जाएगा.
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड/बीएड/बीएससीएड पास हो.
  • साल 20212 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हो.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है उम्र सीमा इस पोस्ट को अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 31 साल और अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए 47 साल है. वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला और पुरुष ) के लिए 50 साल , अनारक्षित महिला के लिए 50 साल, और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) के लिए उम्र सीमा 52 साल है. नोट- उम्र सीमा में उक्त छूट अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रधानाध्यक पद के लिए मान्य नहीं है. कितनी मिलेगी सैलरी प्रधानाध्यापक : इस पोस्ट के लिए अगर आपका सेलेक्शन होता है तो आपको 35000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. प्रधान शिक्षक : इस पोस्ट के लिए अगर आपका सेलेक्शन होता है तो आपको 30500 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. कैसे होगा सिलेक्शन इस पोस्ट के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसमें पास होने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फाइनल कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको Apply online का ऑप्शन दिखेगा.
  • इसके बाद BPSC Online Application  पर क्लिक करें.
  • वहां मांगे गए सारे डीटेल्स दर्ज कर सब्मिट कर दें.

हेडमास्टर भर्ती की ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक हेड टीचर भर्ती की ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक