Government Jobs: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लगभग 10,000 रिक्त सरकारी पदों (Government Jobs) को भरने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने नवंबर के अंत में नई विकासात्मक परियोजनाओं पर भी काम शुरू करने का आह्वान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने बताया कि मार्च में कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) के शुरू होने के बाद ही इन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी और अब 30 नवंबर को इन पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा. 

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 (COVID-19) के कारण मार्च में कार्यालय ज्ञापन जारी किया गया था, जिसने राज्य की वित्तीय स्थिति को कमजोर बना दिया था. सरकार ने इस वक्त फिर से एक समीक्षा की है, जिसमें वित्तीय स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला है. स्थगन को 30 नवंबर से हटा दिया जाएगा और 1 दिसंबर से नई परियोजनाओं पर काम शुरू होगा.

मुख्यमंत्री (Goa Chief Minister) ने कहा कि अभी विभिन्न विभागों में लगभग 10,000 पद (vacancies in government department) खाली हैं. अधिकांश विभागों में खाली पद हैं. जल्द ही नए पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे. 

मुख्यमंत्री की तरफ से यह घोषणा जिला पंचायत और नगरपालिका चुनावों से पहले की गई है, जिन्हें महामारी के कारण टाल दिया गया था. साल 2022 की शुरुआत में गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं.