Sarkari Naukri 2022 latest news in hindi: कांकेर जिला न्यायालय (Kanker District Court) छत्तीसगढ़ ने कुछ पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इन वैकेंसी को भरने के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों की जरूरत है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ग्रेजुएट हो चुके युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. वह स्टोनोग्राफर सहित विभिन्न पदों के लिए 20 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, यहां पदों की संख्या अधिक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी नौकरी हासिल करने का यह एक गोल्डन चांस है. इन पदों के लिए अप्लाई की शुरुआत की जा चुकी है. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. इसके बाद आवेदन पत्र को भरकर रजिस्टर्ड डाक के जरिए दिए गए पते पर भेज दें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानिए शैक्षणिक योग्यता और आय़ु सीमा

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी. वहीं  एससी और ओबीसी कैटगरी वाले उम्मीदवारों को उम्र में छू दी जाएगी. इस बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप इसके लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. 

जानिए किन पदों पर निकली है कितनी वैकेंसी

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 1 पद

स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 2 पद

स्टेनो-टाइपिस्ट – 1 पद

असिस्टेंट ग्रेड -III – 4 पद