Google Layoff: पिछले कई महीनों से अलग-अलग कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. इसी बीच गूगल ने भी छंटनी करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि यह छंटनी कॉस्ट कटिंग के लिए की जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि इसकी सबसे बड़ी वजह एआई यानी आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस है. इस छंटनी में रियल एस्टेट और फाइनेंस डिपार्टमेंट की टीम के कर्मचारियों पर असर पड़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल ने जो छंटनी की है, वह ग्लोबल लेवल की है. गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि छंटनी से जो भी कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं, वह इंटरन रोल के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपनी इन कर्मचारियों को भारत, श‍िकागो, अटलांटा और डबल‍िन समेत उन जगहों पर भेजेगी, जहां कंपनी ने निवेश किया है.

इन विभागों के कर्मचारी होंगे प्रभावित

इस छंटनी में गूगल के ट्रेडरी, बिजनेस सर्विसेज और रेवेन्यू कैश ऑपरेशन्स विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कथित तौर पर साल की शुरुआत में ही कर्मचारियों को और अधिक नौकरी कटौती की उम्मीद करने के लिए कहा था. 

कई कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी

सिर्फ गूगल ही नहीं है जो छंटनी कर रही है. इसके अलावा भी कई कंपनियों ने छंटनी की है. जब से एआई आया है, तब से लेकर अब तक टेक्नोलॉजी की कई कंपनियों में छंटनी देखने को मिल चुकी है. साल 2024 में गूगल ही नहीं, बल्कि Tesla, Apple और Amazon ने भी छंटनी की है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में टेक कंपनियों से 58 हजार से भी अधिक लोग निकाले जा चुके हैं.