Atal Bimit Vyakti Kalyna Yojana की डेडलाइन अगले साल 30 जून तक बढ़ा दी गई है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने इसका ऐलान किया है. इसका फायदा उन नौकरीपेशा को मिलेगा जिनकी कोरोना काल (Coronavirus) में नौकरी चली गई है. उनको अनइंप्लायमेंट बेनेफिट (Unemployment benefit) मिलता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ESIC ने यह फैसला कोरोना महामारी के कारण लिया है. इस योजना में आपको 3 महीने तक सैलरी मिलेगी. इसके लिए आपको ESIC के पास अप्‍लाई करना होगा, जो ऑनलाइन हो सकता है. इस सुविधा का फायदा कम से कम 30 दिन तक बेरोजागर रहने पर मिलेगा.

दरअसल लेबर मिनिस्‍ट्री ने Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana के तहत एवरेज वेज की 50% पेमेंट की राहत बढ़ाने के फैसले को अधिसूचित कर दिया है. इससे ESIC सदस्य कर्मचारियों को करीब 50 फीसदी unemployment benefit मिलेगा. इस फैसले से करीब 40 लाख वर्करों को फायदा होगा.

यह फायदा उन कामगारों को होगा जिनकी 24 मार्च 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक नौकरी गई हो या चली जाए. अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना ESIC चला रही है. इसके तहत महामारी के दौरान 3 महीने तक औसत सैलरी का 50 फीसदी क्लेम मिलता है. हालांकि पहले यह सीमा 25 फीसदी थी. ESIC के बयान के मुताबिक इस योजना को 30 जून 2021 तक बढ़ाया गया है.

कैसे मिलेगा फायदा

ESIC इसका फायदा बेरोजगार कामगारों को देगा. इसके लिए कर्मचारी किसी ESIC शाखा में जाकर सीधे भी आवेदन कर सकते हैं और वेरिफिकेशन के बाद उनके बैंक खाते में सीधे रकम पहुंच जाएगी. इसके लिए Aadhaar नंबर की भी मदद ली जाएगी. अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत कर्मचारी के पूर्व इम्पलॉयर की कोई भूमिका नहीं होगी.

Zee Business Live TV

15 दिन में आएगा पैसा

योजना के तहत क्लेम की एप्लीकेशन मिलने के 15 दिनों के अंदर पैसा कर्मचारी के खाते में भेजा जाएगा. अटल योजना के तहत कवर व्यक्ति को अपनी बेरोजगारी से ठीक पहले कम से कम 2 साल बीमायोग्य रोजगार में होना जरूरी है.