ESS and job for job scheme: देश की जानी-मानी कंपनी टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है. टाटा स्टील के कर्मचारी अब एक निश्चित अवधि तक सर्विस देने के बाद अपने बच्चों और आश्रितों को नौकरी ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके लिए कंपनी जॉब फॉर जॉब स्कीम ला रही है. वहीं टाटा स्टील समय से पहले रिटारमेंट लेनेवालों को आकर्षक लाभ देने की इएसएस (Early seperation scheme) स्कीम भी लांच कर रही है. इन दोनों स्कीम को मिलाकर इसे सुनहरे भविष्य की योजना का नाम दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 नवंबर से लागू होंगी स्कीम

दोनों स्कीम को 1 नवंबर, 2021 से लागू किया जायेगा. कर्मचारी एक साथ दोनों स्कीम का भी फायदा ले सकते हैं. इसके लिए वर्कर्स के बीच सर्कुलर जारी किया गया है. टाटा स्टील के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जॉब फॉर जॉब स्कीम के तहत कर्मचारी अपने बेटे, बेटी, दामाद या किसी दूसरे को आश्रित (dependent) नॉमिनेट कर अपनी नौकरी ट्रांसफर कर सकेंगे. इनकी बहाली पहले ट्रेनी के तौर पर होगी. ट्रेनिंग के बाद उन्हें एक एग्जाम देना होगा फिर उनकी सर्विस स्थायी की जाएगी. परीक्षा में फेल होने पर उन्हें नौकरी से हटाया भी जा सकता है.

आश्रित को ट्रांसफर कर सकेंगे अपनी नौकरी 

कंपनी के 12500 स्थायी एंप्लाई में 3500 ऐसे हैं, जिनकी उम्र 52 साल से ज्यादा है. जॉब फॉर जॉब स्कीम के तहत आश्रित को अपनी नौकरी ट्रांसफर करने के लिए कम से कम 52 साल की उम्र जरूरी होगी, जबकि ESS (अर्ली सेपरेशन स्कीम) के तहत वैसे कर्मचारियों को फायदा हो सकेगा, जिनकी उम्र कम से कम 45 साल है. ESS लेने वाले कर्मचारियों को रिटारयमेंट की आयु सीमा तक बेसिक-डीए की रकम, मेडिकल सुविधा और इएसएस लेने के 6 साल बाद तक या 58 साल की उम्र, जो पहले की अवधि होगी क्वार्टर की सुविधा मिलती रहेगी. दोनों स्कीम का एक साथ लाभ लेने वाले कर्मचारियों की न्यूनतम उम्र की सीमा 50 वर्ष तय की गयी है.

दोनों स्कीम का ले सकते हैं फायदा

किसी कर्मचारी की उम्र 50 वर्ष है और इएसएस और जॉब फॉर जॉब दोनों का लाभ चाहते हैं, तो अप्लाई करते समय फॉर्म में स्विच ओवर के ऑप्शन को टिक करना होगा. ऐसे कर्मचारी को 55 साल तक अभी के बेसिक-डीए की कुल राशि मिलती रहेगी. 55 साल के बाद नॉमिनी आश्रित जॉब फॉर जॉब के लिए टाटा स्टील में आवेदन कर सकेगा. कर्मचारी को 60 साल की उम्र यानी रिटायरमेंट तक हर महीने 13 हजार रुपये पेंशन मिलेगी. वहीं सिर्फ जॉब फॉर जॉब का लाभ लेने के लिए कर्मचारी की उम्र 52 साल या उससे ज्यादा होना जरूरी है, जबकि 45 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारी इएसएस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें