DU Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मोतीलाल नेहरू कॉलेज में कई फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप  इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें.  दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में आपके पास असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका है. इसके लिए आपको कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.  आप सीधे कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लिंक से करें आवेदन

कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in. है.  इस भर्ती अभियान के माध्यम से  संगठन में कुल 88 पोस्ट को भरा जाएगा. वैकेंसी डिटेल केमेस्ट्री- 04 पद कॉमर्स- 18 पद अंग्रेजी- 08 पद हिंदी- 07 पद हिस्ट्री- 08 पद मैथमेटिक्स- 08 पद फिजिक्स- 08 पद पॉलिटिकल साइंस- 10 पद संस्कृत- 06 पद इकोनॉमिक्स- 04 पद कंप्यूटर साइंस- 01 पद ईवीएस- 02 पद क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी इंडियन यूनिवर्सिटी से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या मान्यता प्राप्त विदेशी यूनिवर्सिटी से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आपने  यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट पास किया हो. कितना देना होगा आवेदन शुल्क इन पदों पर अप्लाई करने के लिए यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये देने होंगे. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लोगों से किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. आज देर रात तक आवेदन विंडो खुली इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको डीयू की इस वेबसाइट पर जाना होगा - colrec.uod.ac.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 106 पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन की लास्ट डेट आज है. ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट du.ac.nic पर जाएं.
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
  • पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
  • इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का फॉर्म भरें.
  • इसके बाद फीस भरें और सबमिट करें.