Delhi Govt. Jobs 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने ग्रेड-IV/जूनियर असिस्टेंट, एलडीसी क्लर्क सह टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट और अन्य पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन 9 जनवरी से शुरू हो जाएंगे. अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पहले नोटिफिकेशन में बताए गए सभी डीटेल्स पढ़ लें. महत्वपूर्ण तारीख 09-01-2024- इस दिन से आवेदन शुरू हो जाएंगे. 07-02-2024 रात्रि 11:59 बजे तक- ये आवेदन की लास्ट डेट हैं. क्या होनी चाहिए आयु सीमा? इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 साल  और अधिकतम आयु सीमा 27 साल होनी चाहिए. अगर आप जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी अधिकतम आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए. कितना लगेगा आवेदन शुल्क इन सभी पोस्ट पर आवेदन के लिए महिला, एससी, एसटी, जनजाति, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है. इसके अलावा भी को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इस फीस के लिए आपको पेमेंट एसबीआई ई-पे के जरिए करना होगा.  यहां चेक करें पोस्ट डीटेल्स इस पोस्ट पर भर्ती के जरिए 2354 पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां Grade-IV/ Junior Assistant ( जूनियर असिस्टेंट/ ग्रेड-4 के पोस्ट पर 1672 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप स्टेनोग्राफर के पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास 12वीं पास डिग्री होनी चाहिए, इसके जरिए 143 पदों पर भर्ती की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Lower Division Clerk-cum-Typist (English/ Hindi) ( लोअर डिवीजन क्लर्क के पोस्ट पर भर्ती के जरिए 256 पदों पर भर्ती की जाएगी, इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. 10वीं पास इस पोस्ट के लिए कर सकते हैं अप्लाई 10वीं पास उम्मीदवार जूनियर स्टेनोग्राफर के पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं, इसके जरिए 20 पदों पर भर्ती की जाएगी. 12वीं पास उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए कर सकते हैं अप्लाई 12वीं पास उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट के पोस्ट अप्लाई कर सकती है, इसके जरिए 40 पदों पर भर्ती की जाएगी. स्टेनोग्राफर के पोस्ट पर 14 भर्ती, जूनियर असिस्टेंट के पोस्ट पर 30 भर्ती, जूनियर असिस्टेंट ( इंग्लिश) के इस पोस्ट पर 2 भर्ती की जाएगी.  जूनियर असिस्टेंट के पद पर 28 भर्ती,  स्टेनोग्राफर ग्रेड -2 के पद पर 5 भर्ती की जाएगी. लोअर डिवीजन क्लर्क के पोस्ट पर 28 भर्ती,  जूनियर असिस्टेंट के पोस्ट पर 10 भर्ती, जूनियर स्टेनोग्राफर हिंदी के 2 पद पर भर्ती की जाएगी, वहीं असिस्टेंट ग्रेड-1 के पोस्ट पर 104 भर्ती की जाएगी. इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं जानकारी परीक्षाओं के आयोजन की तारीख उचित समय पर बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही सूचित की जाएगी. इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पर जा सकते हैं. ध्यान रखनें वाली बात

  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे.
  • डाक/द्वारा प्राप्त आवेदन
  • हाथ से/मेल आदि द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा, ऐसे किसी भी आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा.

कितनी मिलेगी सैलरी GRADE IV / JUNIOR ASSISTANT-Rs. 19900 – 63200/- (Pay Level-2 STENOGRAPHER-Rs. 25500 – 81100/- (Pay Level-4 LOWER DIVISION CLERK-CUM-TYPIST (ENGLISH / HINDI)-19900 – 63200/- (Pay Level-2) JUNIOR. STENOGRAPHER- 25500 – 81100 (Pay Level – 4) JUNIOR ASSISTANT-Rs. 19900 – 63200/- (Pay Level-2) STENOGRAPHER-Rs. 25,500 – 81,100/- (Pay Level-4) JUNIOR ASSISTANT-Rs. 19900 – 63200/- (Pay Level-2) JUNIOR STENOGRAPHER (ENGLISH)-Rs. 25,500 – 81,100/- (Pay Level - 4) JUNIOR ASSISTANT-Rs. 19900 – 63200/- STENOGRAPHER GRADE - II -25500 – 81100 (Pay Level – 4) LOWER DIVISION CLERK-19,900 – 63,200 Group: ‘C’ JUNIOR ASSISTANT-Rs. 19900 – 63200/- (Pay Level-2) Group: ‘C’ JUNIOR STENOGRAPHER (HINDI)-Rs. 25500 – 81100/- (Pay Level-4) Group: ‘C’ ASSTT. GRADE - I-Rs. 19900 – 63200/- (Pay Level-2) Group: ‘C’ इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई- https://dsssbonline.nic.in.

इस लिंक से चेक करें नोटिफिकेशन