DRDO Recruitment 2021: अगर आप डीआरडीओ में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास एक खास मौका है. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों  से आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो DRDO की आधिकारिक वेबसाइट  drdo.gov.in पर विजिट करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

कितने पदों पर होगी भर्ती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संस्थान की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें लाइब्रेरी, इंफॉर्मेंशन साइंस के 12 पद और कंप्यूटर साइंस के 9 पद शामिल हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

कैसे होगी सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले मैरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद फाइनल सेलेक्शन के लिए एक इंटरव्यू के दौर से गुजरना होगा. अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी. 

ये योग्यता जरूर होनी चाहिए

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में डिग्री या 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर साइंस पद के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस में डिग्री या 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. 

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को 8000 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके अलावा डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को 9000 रुपए महीने तक स्टाइपेंड मिलेगा.