ICAI CA 2024: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा सीए इंटर और फाइनल परीक्षाओं को जून तक स्थगित (पुनर्निर्धारित) करने की मांग करने वाली 27 छात्रों की याचिका खारिज कर दी है. सीए इंटर और फाइनल परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स ने ये याचिका दायर की थी कि लोकसभा चुनाव के कारण सेंटर पर पहुंचने में दिक्कत हो सकती है, लेकिन पीठ का विचार था कि कोई भी नियम यह नहीं बताता है कि चुनाव के दौरान परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती हैं.

कोर्ट ने दलील को बताया निराधार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीठ ने कहा कि, "आप चाहते हैं कि सीए परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं? क्या ऐसा कोई कानून है जो कहता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कोई परीक्षा नहीं हो सकती? यदि आप चुनाव के कारण पढ़ाई नहीं कर सकते तो सीए बनने का आपका कोई औचित्य नहीं है. आईसीएआई ने पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीए इंटर और फाइनल परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया था.

इस दिन होगी सीए की परीक्षा

सीए इंटर ग्रुप I की परीक्षाएं 3, 5 और 9 मई, 2024 को निर्धारित हैं और ग्रुप II के लिए परीक्षाएं 11, 15 और 17 मई, 2024 को होगा. सीए फाइनल ग्रुप I परीक्षा 2, 4 और 8 मई, 2024 को होगी और ग्रुप II परीक्षा 10, 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय कराधान-आकलन परीक्षा 14 मई को निर्धारित है. सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा जून में होगी और चुनाव से प्रभावित नहीं होगी.

इन वेबसाइट पर भी चेक तक सकते हैं रिजल्ट

icaiexam.icai.org

caresults.icai.org

icai.nic.in

क्या है पास होने के लिए क्राइटेरिया?

यदि कोई उम्मीदवार दोनों ग्रुप परीक्षाओं में पास होता है तो उसे पास घोषित किया जाएगा. यदि कोई अभ्यर्थी एक बार में समूह के प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक और उस समूह के सभी पेपरों के कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करता है, तो उसे भी पास घोषित कर दिया जाएगा. पिछले साल ग्रुप ए में कुल 65,291 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 13,969 को पास घोषित किया गया था. जबकि ग्रुप बी की परीक्षा में 64,775 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 12,053 ने परीक्षा पास की. दोनों समूहों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 11.09 प्रतिशत दर्ज किया गया था. परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत और प्रत्येक समूह में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे.