सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है. मौजूदा समय में छोटी सी नौकरी पाने के लिए छात्र दिन रात परिश्रम में जुटे रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लंबे समय तक उन्हें एक सरकारी नौकरी पाने के लिए इंतजार करना पड़ता है. सरकार की ओर से दिए जाने वाली नौकरियां भी हर स्तर की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए जारी की जाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यालय दक्षिणी कमान पुणे (Southern Command) में कुछ पदों पर भर्तियां निकाली गई है. यहां दसवीं पास वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. ambala.cantt.gov.in वेबसाइट के जरिए 15 जनवरी 2022 तक इन पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बात

नोटिफिकेशन के मुताबिक 97 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारों की उम्र की बात करें तो इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है. 15 जनवरी 2022 से उम्मीदवारों की आयु की गणना की जाएगी. 

इन पदों पर 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

सब डिविशनल ऑफिसर और हिंदी टाइपिस्ट के पदों के लिए दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं. जबकि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अग्रेजी में मास्टर की डिग्री होना जरूरी है. 

जानिए किस पद पर निकली है कितनी वैकैंसी

सब डिविशनल ऑफिसर (II) – 89 पद

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर – 7 पद

हिंदी टाइपिस्ट – 1 पद