CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कैंडिडेट के अनुरोध पर अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों (सीयूईटी यूजी 2024) के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा (NTA extends last date to submit online application) दी है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार अब CUET UG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च (रात 9:50 बजे) तक आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर कर सकते हैं. सीयूईटी के आवेदन में स्टूडेंट्स को कई तरह की परेशानी आ रही थी.

इन कारणों से बढ़ाई गई डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UGC के अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार ने स्टूडेंट्स के अनुरोध के आधार पर ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च (रात 9:50 बजे) तक के लिए बढ़ा दी है. किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए आप https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जा सकते हैं.

15 मई से 31 मई के बीच ली जाएगी परीक्षा

इससे पहले 17 मार्च को यूजीसी प्रमुख ने जानकारी दी थी कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा, घोषणा के अनुसार सीयूईटी-यूजी 2024 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि सीयूईटी यूजी 2024 की डेट शीट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद जारी की जाएगी.

दो और विषय जोड़े गए

NTA ने बताया कि यूजीसी और सीबीएसई के निर्देश के अनुसार, NTA ने कौशल विषयों को बढ़ावा देने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) - 2024 में दो अतिरिक्त विषय (Fashion Studies and Tourism) पेश किए हैं. एनटीए ने आगे कहा, “उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन लोगों ने सीयूईटी (यूजी) – 2024 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र पहले ही जमा कर दिया है, वे सुधार अवधि के दौरान इन विषयों को भी जोड़ सकते हैं. हालांकि, अधिक सब्जेक्ट चुनने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा.

30 जून को जारी होगा रिजल्ट

प्रवेश परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 (अस्थायी) के बीच निर्धारित होने की उम्मीद है। परिणाम अस्थायी रूप से 30 जून, 2024 को जारी किए जाएंगे.

यहां चेक करें परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा में 33 भाषाएं और 29 विषय होंगे. कैंडिडेट लागू विश्वविद्यालय/संगठन की इच्छा अनुसार कोई भी विषय/भाषा चुन सकता है. कैंडिडेट को प्रत्येक भाषा के पेपर में 50 में से 40 प्रश्न हल करने होंगे.

 

CUET UG 2024 Registration: How to apply for the exam

परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं.
  • होम पेज पर  CUET (UG) - 2024 Click Here for Registration/Login पर क्लिक करें.
  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • इसके बाद मांगी गई सभी डीटेल्स दर्ज करें.
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर आवेदन फीस पेमेंट करें.
  • अपना फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट अपने पास रख लें.

इस लिंक से करें आवेदन