केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) / नवोदय विद्यालय समिति (NVS) और विविध स्कूलों में प्राइमरी और सीनियर प्राइमरी एजुकेशन पदों में वैकेंसी को भरने के लिए केंद्रीय शिक्षक योग्यता परीक्षा (CTET) आयोजित करेगा. सीटीईटी 2020 परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दी गई थी. संभावित घोषणा सीबीएसई  CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CTET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 1-8 में शिक्षकों के रूप में अपॉइंटमेंट के लिए कैंडिडेट्स की एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है.

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सितंबर के महीने में कई परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक तारीखें घोषित कर दी जाएंगी, हालांकि इस संबंध में कोई फॉर्मल इंफॉर्मेशन जारी नहीं की गई है.

CBSE केंद्रीय शिक्षक योग्यता परीक्षा (CTET) के लिए CTET पेपर I और पेपर II दो राउंड में आयोजित करता है.

CTET पेपर I उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा I-V के लिए अप्लाई करते हैं, जबकि CTET पेपर II उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा VI-VIII के लिए शिक्षण नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं.

CTET सर्टिफिकेट यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूशन में शिक्षण नौकरियों के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य हो जाता है. परीक्षा में पास होने वाले एप्लीकेंट्स केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और अन्य केंद्रीय सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

CBSE ने पहले CTET 2020 परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी दी थी जो 25 जुलाई 2020 को जारी पब्लिक नोटिस के माध्यम से 5 जुलाई 2020 को निर्धारित की गई थी. यह सार्वजनिक सूचना के अनुसार केंद्रीय शिक्षक योग्यता परीक्षा (CTET) का 14 वां संस्करण होगा जो CTET की वेबसाइट पर उपलब्ध है.