Chhattisgarh PSC 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने पीसीएस एग्जाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,  पीसीएस परीक्षा के लिए 1 दिसंबर से आवेदन शरु हो जाएंगे. अगर आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन ये रहा नोटिफिकेशन का लिंक ये है महत्वपूर्ण डेट्स जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पीसीएस एग्जाम के लिए 1 दिसंबर से आवेदन शुरु हो जाएगा. आवेदन की लास्ट डेट 30 दिसंबर है. अगर आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जारी डेट के अंदर ही आवेदन कर लें. इसके बाद आपको आवेदन के लिए लेट फाइन देकर अप्लाई करना होगा. फॉर्म में किसी तरह के करेक्शन के लिए  2 जनवरी से लेकर 3 जनवरी 2024 दो दिन के लिए समय दिया जाएगा. क्या होनी चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. क्या होनी चाहिए उम्र सीमा इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.  वहीं उप पुलिस अधीक्षक के लिए आयु सीमा 21 से 28 साल तय की गई है. कैसे होगा सिलेक्शन इस पोस्ट के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम लिए जाएंगे. इसमें पास होने वालों को मेन्स एग्जाम लिया जाएगा. दोनों परीक्षा पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए लेटर भेजा जाएगा. कब होगी परीक्षा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि सीजीपीएससी एसएसई प्रिलिम्स परीक्षा 11 फरवरी 2024 को ली जाएगी. जबकि मेंस परीक्षा 13 से 16 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी. प्रिलिंम्स परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा. वहीं, मेंस परीक्षा का समय 3 बजे से लेकर 5 बजे तक होगा. कितना देना होगा आवेदन फीस इस पोस्ट के लिए अगर कोई छत्तीसगढ़ राज्य का उम्मीदवार अप्लाई करता है तो कोई भी आवेदन फीस नहीं देनी होगी. वहीं अगर कोई दूसरे राज्य का कोई उम्मीदवार अप्लाई करता है तो उसे 400 रुपये देने होंगे.   ऐसे करें आवेदन : CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं. होम पेज पर Online Application पर क्लिक करें. यहां CGPSC application पर क्लिक करें. इसके बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी सभी डीटेल्स दर्ज करें. इसके बाग आपको अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें.