cbse ctet December 2021 exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. केंद्र सरकार के स्कूलों में टीचर पद के लिए होने वाली परीक्षा में अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता के तौर पर सीटीईटी की परीक्षा पास करनी जरूरी होती है. अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 19 अक्टूबर 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योग्यता

कक्षा 1 से 5 तक के लिए- सीनियर सेकेंड्री पास और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा ग्रेजुएट (बी.ई.एल.एड)

कक्षा 6 से 8 तक के लिए ग्रेजुएशन और बीएड या डिप्लोमा 

एप्लीकेशन फीस

जनरल/ओबीसी (केवल पेपर I या II) के लिए 1000/- रुपये

जनरल/ओबीसी (दोनों पेपर I और II) के लिए 1200/-रुपये

एससी/एसटी/दिव्यांग व्यक्ति के लिए (केवल पेपर I या II) 500/- रुपये

एससी/एसटी/दिव्यांग व्यक्ति के लिए (दोनों पेपर I और II) 600/- रुपये

फीस पेमेंट आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या केनरा बैंक ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं

ऐसे करें अप्लाई

Central Teacher Eligibility Test (CTET) December 2021 परीक्षा में अप्लाई ऑनलाइन करना है. इसके लिए आपको केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट करना है. ध्यान रहे सभी जानकारी सही-सही भरें. कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

 

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की शुरुआत - 20 सितंबर 2021

ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख - 19 अक्टूबर 2021

फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 20 अक्टूबर 2021

सीटीईटी दिसंबर 2021 सीबीटी परीक्षा तारीख-  16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022.