चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) बनने का सपना देख रहे और इसके तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है कि अब वे वर्तमान समय से 6 महीने पहले ही सीए बन सकते हैं. साथ ही स्टूडेंट्स 10वीं पास करने के बाद सीए फाउंडेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र नए नियमों के अनुसार अब कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI) के फाउंडेशन कोर्स (CA foundation course) में अस्थाई तौर पर एडमिशन ले सकेंगे.

हालांकि, अस्थाई एडमिशन उम्मीदवार द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद ही रेगुलर किया जाएगा. नए नियम छात्रों को वर्तमान समय से छह महीने पहले चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) बनने में सक्षम बनाएंगे.

आईसीएआई (ICAI) के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के मुताबिक, संस्थान को हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट विनियम, 1988 के नियम 25ई, 25एफ और 28एफ में संशोधन के लिए सरकार की मंजूरी मिली है. यह संशोधन कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्र को आईसीएआई के फाउंडेशन कोर्स में अस्थाई तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने में सक्षम बनाता है. हालांकि, पाठ्यक्रम के लिए अस्थाई एडमिशन उम्मीदवार के 12वीं की परीक्षा पास करने के आधार पर ही नियमित होगा.

उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के पीछे का मूल मकसद छात्रों को कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद फाउंडेशन कोर्स में अस्थाई तौर पर रजिस्ट्रेशन करने की मंजूरी देना है.

इससे छात्रों को कक्षा 11वीं और 12वीं करते हुए फाउंडेशन कोर्स के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी. इस तरह छात्रों के पास अपने आप को अपडेट करने करने और सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए बैठने और उसे उत्तीर्ण करने लिए जरूरी तकनीक हासिल करने का पर्याप्त समय होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

आईसीएआई, फाउंडेशन के छात्रों के लिए मुफ्त ऑनलाइन कक्षाएं भी प्रदान करता है जिसे कभी भी, कहीं भी, लिया जा सकता है.

सीए फाउंडेशन कोर्स

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का पहला स्टेप सीए फाउंडेशन होता है. अभी तक सीए फाउंडेशन में 12वीं करने के बाद ही एडमिशन मिलता था, लेकिन अब स्टूडेंट 10वीं पास करने के बाद फाउंडेशन कोर्स के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. लेकिन फाउंडेशन कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 12वीं पास करने के बाद ही दी जा सकती है.

चार्टेंड अकाउंटेंट बनने के पूरे कोर्स में कई स्टेज होती हैं. सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, आर्टिकलशिप और फिर फाइनल. इन सभी स्टेज को पूरा करने में तकरीबन 5 साल का समय लग जाता है. लेकिन सही तैयारी और रणनीति के बल पर इसे 4 साल में ही किया जा सकता है.