BSEB Bihar Board class 10th Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB Bihar Board class 10th Result) जल्द ही जारी करेगा. 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी. बिहार कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2024 आयोजित की थी. कक्षा 10वीं के छात्र अब बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि बोर्ड इस सप्ताह प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कक्षा 10वीं के रिजल्ट 2024 जारी करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बोर्ड की तरफ से टॉपर लड़कियों और लड़कों की लिस्ट जारी की जाएगी.

इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बार जब बीएसईबी कक्षा 10वीं के रिजल्ट घोषित कर देता है, तो छात्र अपने संबंधित परिणामों की जांच और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही  बीएसईबी ने बिहार बोर्ड क्लास 12 के रिजल्ट की घोषणा की थी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर लिंक एक्टिव होने के बाद Bihar Board Class 10 Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
  • पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका बीएसईबी 10वीं का रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  •  रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट रख लें.

बिना रोल नंबर और एडमिट कार्ड के ऐसे चेक करें 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

  • अगर आपको रोल नंबर याद न हो और एडमिट कार्ड न हो तो आप http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाएं.
  • होम पेज पर बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 (Bihar Board 10th Result 2024) का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपको अपनी स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा.
  • डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करते ही 10वीं की मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी.

पिछले साल कब आया था 10वीं का रिजल्ट?

बिहार बोर्ड ने साल 2023 में 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया था और परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक लिए गए थे.