BPSC Recruitment 2022 latest News: बिहार सरकार (Bihar Government) में शिक्षक (Govt Teacher Jobs) बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेड मास्टर्स के पदों पर नौकरियां निकाली है. इस भर्ती (BPSC Head Master Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 6439 पदों को भरा जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में इस नौकरी को पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर इसके ऑफिश्यली नोटिफिकेशन को पढ़ लें. ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 5 मार्च 2022 से शुरू कर दी गई है. अप्लाई करने की आखिरी डेट 28 मार्च है. 28 मार्च के बाद अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म को अमान्य करार दे दिया जाएगा, लिहाजा उम्मीदवार इससे पहले ही जॉब के लिए अप्लाई कर दें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

जानें कौन कर सकता है अप्लाई

इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा B.Ed/B.A.Ed./B.Sc. Ed के साथ ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा’ भी उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही अप्लाई करने वाले की आयुसीमा 31 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

जानें कैसा होगा उम्मीदवारों का चयन

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा. प्राप्त उच्चतम अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इस परीक्षा के आधार पर ही नौकरियां दी जाएगी. इसके लिए किसी तरह के इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा. उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर क्लिक कर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.