BPSC Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में 603 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन की प्रक्रिया 4 सितंबर 2020 से शुरू हो गई हैं. कैंडिडेट 21 सितंबर तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल कर दें. बता दें ये सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत निकाली गई हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमा करनी होगी हार्ड कॉपी भी 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. योग्यता रखने वाले कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उसकी हार्डकॉपी निर्धारित तिथि से पहले दिए गए पते पर भेजना होगा. 

1. पद का नाम: असिस्टेंट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग)

  • पदों की संख्या: 306
  • वेतनमान: 57700/- रुपए (लेवल-10)
  • आयु सीमा: इस वैकेंसी के लिए न्यूमतम आयु 22 साल है
  • शैक्षणिक योग्यता: बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) और एमई/एमटेक/एमएससी या प्रथम श्रेमी से सिविल इंजीनियरिंग में इंटीग्रेटड एमटेक या समकक्ष डिग्री

2. पद का नाम: लेक्चरर (मेकैनिकल इंजीनियरिंग)

  • पदों की संख्या: 166 
  • वेतनमान: 56,100/- रुपए (लेवल- 9A)
  • आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए.
  • शैक्षणिक योग्यता: मैकेनिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी से बीई/बीटेक/बीएस/बीएससी (इंजीनियरिंग) या समकक्ष

3. पद का नाम: लेक्चरर (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग)

  • पदों की संख्या: 131 
  • वेतनमान: 56,100/- रुपए (लेवल- 9A)
  • आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए
  • शैक्षणिक योग्यता: इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी से बीई/बीटेक/बीएस/बीएससी (इंजीनियरिंग) या समकक्ष

एप्लीकेशन फीस

सामान्य, OBC और EWS कैंडिडेट को 750 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी. वहीं, बिहार के SC/ST/महिला वर्ग के लिए फीस 200 रुपए तय की गई है. फीस का पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिग के जरिए कर सकते हैं. 

जरूरी तारीखे

  • आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया - 4 सितंबर 2020
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख - 21 सितंबर 2020
  • एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 25 सितंबर 2020
  • हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख - 12 अक्टूबर 2020

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यहां भेजे हार्ड कॉपी

उम्मीदवार सबसे पहले www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद उम्मीदवार दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर आवदेन पत्र सबमिट करें. उसके बाद आवेदन पत्र की हार्डकॉपी लेकर मांगे गए दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते 'ज्वॉइंट सेक्रेटरी-को-एग्जामिनेशन कंट्रोलर, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, पटना- 800001' पर 12 अक्टूबर से पहले तक भेज दें.