Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों का लंबा इंतजार आज खत्‍म होने वाला है. बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी करने जा रहा है. जो छात्र इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्‍ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. नतीजे आज दोपहर 12.30 बजे के करीब घोषित किए जाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इसका ऐलान कर दिया है. इस साल बिहार (Bihar) की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 7.80 लाख लड़कियां हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां चेक करें अपना रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्‍ट BSEB की वेबसाइट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com पर जारी किए जाएंगे. रिजल्‍ट जारी होते ही सभी वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो जाएगा.

इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर

बिहार मैट्रिक के मूल्यांकन के बाद टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर साफ दिखाई दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर बार की तरह टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं हो पाया. बिहार बोर्ड के मैट्रिक के टॉपर्स से ऑनलाइन ही प्रश्न पूछे गए. मेरिट लिस्ट बनाने से पहले उच्चतम अंक लाने वाले लगभग 100 छात्रों का इंटरव्यू लिया गया. इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में 15 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षाएं 13868 केंद्रों में आयोजित की गईं थी.

ग्रेस मार्क्स पॉलिसी

पास प्रतिशत बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड में ग्रेस मार्क्स पॉलिसी है. इसमें कोई छात्र किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या इससे कम नंबर या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत या उससे कम नंबर से फेल हो जाता है, तो ​उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है. वहीं अगर कोई छात्र कुल 75 प्रतिशत अंक (एग्रीगेट) हासिल करता है और किसी एक विषय में 10 प्रतिशत से कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे पास घोषित कर दिया जाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

रिजल्ट देने वाला पहला बोर्ड 

देशव्‍यापी लॉकडाउन के बीच 10वीं तथा 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी करने वाला पहला बोर्ड बनने जा रहा है. बोर्ड ने 12वीं के रिजल्‍ट अप्रैल माह में ही जारी कर दिए थे, जिसके बाद 10वीं के रिजल्‍ट जारी होने में बोर्ड ने काफी समय लिया. कॉपियों की चेकिंग का काम अब पूरा हो गया है. बोर्ड वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए टॉपर्स से बातचीत भी करेगा. छात्रों को सुझाव है कि वे नीचे दिए गए फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन कर दें.