BHEL Recruitment 2022: इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने सिविल डिसिप्लिन में इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए भेल की आधिकारिक वेबसाइट pswr.bhel.com के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्लिकेशन 12 जनवरी, 2022 से पहले जमा किए जाने चाहिए. हालांकि जरूरी दस्तावेज के साथ एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी, 2022 है. इन पदों के लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया 30 दिसंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती अभियान के जरिए 10 इंजीनियर और 26 सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी.

BHEL Recruitment 2022: वेतन

सुपरवाइजर के पद पर सलेक्टेड कैंडिडेट्स को 39,970 रुपये सैलरी मिलेगी. वहीं जिन कैंडिडेट्स को इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया जाएगा उन्हें 71,040 रुपये वेतन मिलेगा.

BHEL Recruitment 2022: जरूरी योग्यता

इंजीनियर्स: कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए

- सुपरवाइजर: सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले कैंडिडेट्स सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. डिटेल जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

सभी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भेल इंजीनियर और सुपरवाइजर भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित समय के भीतर pswr.bhel.com या careers.bhel.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को 200 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी. SC/ST/Pwb कैंडिडेट्स को फीस में छूट दी गई है.

BHEL Recruitment 2022: देखें नोटिफिकेशन

Zee Business Hindi Live यहां देखें