BEL Recruitment 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने ट्रेनी इंजीनियर- I और प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के 84 खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ये वैकेंसी हैदराबाद यूनिट के लिए जिसमें कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 है. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BEL Recruitment 2021 का डिटेल्स

बीईएल भर्ती 2021 विवरण

ट्रेनी इंजीनियर- I (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 19 पद

ट्रेनी इंजीनियर- I (मैकेनिकल) : 11 पद

ट्रेनी इंजीनियर- I (कंप्यूटर साइंस) : 03

प्रोजेक्ट इंजीनियर- I (इलेक्ट्रॉनिक्स): 36

प्रोजेक्ट इंजीनियर- I (मैकेनिकल): 08

प्रोजेक्ट इंजीनियर- I (कंप्यूटर साइंस): 06

प्रोजेक्ट इंजीनियर- I (इलेक्ट्रिकल): 01

BEL Recruitment 2021 के लिए सैलरी

ट्रेनी इंजीनियर- I: कैंडिडेट्स को कॉन्ट्रैक्ट के पहले, दूसरे और तीसरे साल के लिए क्रमश 25,000 रुपये, 28,000 रुपये और 31,000 रुपये मंथली समेकित पारिश्रमिक (consolidated remuneration) दिया जाएगा.

प्रोजेक्ट इंजीनियर–I: कैंडिडेट्स को कॉन्ट्रैक्ट के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे साल के लिए क्रमश 55,000 रुपये, 40,000 रुपये, 45,000 और 50,000 रुपये मंथली समेकित पारिश्रमिक (consolidated remuneration) दिया जाएगा.

BEL Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क 

एप्लीकेशन फीस का पेमेंट एसबीआई कलेक्ट (ऑनलाइन मोड या एसबीआई ब्रांच के जरिए) कर सकते हैं. 

ट्रेनी इंजीनियर-I कैंडिडेट्स के लिए: 200 रुपये

प्रोजेक्ट इंजीनियर- I कैंडिडेट्स के लिए: 500 रुपये

पीडब्ल्यूडी / एससी / एसटी कैंडिडेट्स के लिए: कोई फीस नहीं

BEL Recruitment 2021 के लिए कैसे करें आवेदन

इच्छुक कैंडिडेट्स सभी जरूरी और सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित फॉर्म में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए दस्तावेजों को स्पीड पोस्ट/कूरियर से उप महाप्रबंधक (एचआर), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, आईई नचाराम, हैदराबाद-500076, तेलंगाना के पते पर 31 दिसंबर, 2021 या उससे पहले भेज दें.

BEL Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख

31 दिसंबर, 2021

BEL Recruitment 2021 के लिए सलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा.

BEL Recruitment 2021 का नोटिफिकेशन

Zee Business Hindi Live यहां देखें