BARC Recruitment 2023: बार्क में इन पदों पर निकली वैकेंसी, कल से शुरु हो रहा आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
BARC Recruitment 2023:भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में बंपर पद पर भर्ती निकली है. कब से कर सकते हैं अप्लाई, कैसे भरना है फॉर्म और क्या है लास्ट डेट, जानें ऐसे सभी जरूरी डिटेल.
BARC Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके जरिए 4000 पदों पर भर्ती की जाएगी. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो बार्क की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन सोमबार यानी 24 अप्रैल 2023 से शुरू होंगे.
BARC Recruitment 2023: इन पदों पर होगी नियुक्ति इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 4374 पद पर भर्ती होगी. इस वैकेंसी में 212 पदों पर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट किए जाएंगे. इसके साथ ही ट्रेनिंग स्कीम (स्टाइपेन ट्रेनी) के 4162 पोस्ट हैं. ट्रेनिंग स्कीम पद में भी 1216 पद कैटेगरी I के हैं और 2946 पद कैटेगरी II के हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टेक्निकल ऑफिसर/सी, साइंटिफिक असिस्टेंट/बी और टेक्निशियन/बीए पद पर भर्ती होगी. BARC Recruitment 2023: जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन इस पोस्ट के लिए आवेदन विंडो 24 अप्रैल से शुरु हो जाएंगे और आवेदन की लास्ट डेट 22 मई 2023 है. BARC Recruitment 2023: ऐसे होगा सेलेक्शन इस वैकेंसी के नोटिफिकेशन में कहा गया कि अगर ज्यादा उम्मीदवार के एप्लीकेशन आए तो इंटरव्यू से पहले स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा, लेकिन अगर कम आवेदन आते हैं तो फिर सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा. BARC Recruitment 2023: जानें क्या चाहिए क्वालिफिकेशन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. इसके साथ ही, रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए. BARC Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाईन अप्लाई करना होगा. जानें क्या है आवेदन शुल्क.- टेक्निकल ऑफिसर के लिए शुल्क- 500 रुपये
- साइंटिफिक असिस्टंट के लिए- 150 रुपये
- टेक्नीशियन बी के लिए -100 रुपये
- स्टाइपेन ट्रेनी कैटेगरी I के लिए शुल्क- 150 रुपये
- कैटेगरी II क लिए- 100 रुपये.
BARC Recruitment 2023: इतनी मिलेगी सैलरी
- टेक्निकल ऑफिसर पोस्ट के लिए-56100 रुपये
- साइंटिफिक असिस्टेंट प के लिए 35,400 रुपये
- टेक्निशियन के लिए 21700 रुपये
- स्टाइपेन ट्रेनी कैटेगरी I के लिए 24,000 रुपये
- कैटेगरी II के लिए 20,000 रुपये