Ayush Ministry Recruitment 2021: अगर आप केंद्रीय मंत्रालय में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास एक बेहतर मौका है. आयुष मंत्रालय ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. यहां नौकरी की तलाश कर रहे युवा इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि आयुष मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने मल्टी टास्किंग समेत अन्य पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

कितने पदों पर हो रही हैं भर्तियां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये भर्तियां 55 पदों के लिए हो रही हैं. ये भर्तियां आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) के तहत की जाएंगी. अगर आप भी यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो BECIL की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि ये नौकरी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होंगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ICMAI CMA Admit Card 2021: 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इसके अलावा सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम ग्रेजुएट होने के साथ दो साल का अनुभव भी होना जरूरी है. इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. 

कितनी होगी सैलरी?

  • एमटीएस - 17,537 रुपए प्रति माह
  • हाउस कीपिंग स्टाफ - 15,908 रुपए प्रति माह
  • माली - 15,908 रुपए प्रति माह
  • सुपरवाइजर - 20,976 रुपए प्रति माह
  • गार्बेज कलेक्टर - 15,908 रुपए प्रति माह

अप्लाई के लिए देनी होगी इतनी फीस

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए, SC/ST, दिव्यांग और EWS वर्ग को 450 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर देने होंगे. हालांकि ये फीस सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही भरी जाएगी.