अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो Axis bank आपको इसका शानदार मौका देगा. बैंक ने अगले 1 साल में 1 हजार लोगों को रोजगार देने के लिए 'गिग-अ-ऑपरच्यूनिटीज' (Gig-a-opportunities) पहल की शुरुआत की है. इस मॉडल के तहत कोई भी प्रतिभावान उम्मीदवार देश के किसी भी हिस्से से बैंक के साथ काम कर सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मॉडल में काम करने के दो तरीके होंगे- पहला पक्‍की नौकरी और दूसरा प्रोजेक्‍ट के आधार पर थोड़े टाइम के लिए. Axis बैंक के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट केंद्र) राजेश दाहिया के मुताबिक गिग बड़ी (नियमित) नौकरियां होंगी. हम इसे एक सामान्य नौकरी की तरह प्रभावी बनाना चाहते हैं. 

उनके मुताबिक अगले 1 साल में, हम इस मॉडल से काम करने वाले 800-1,000 लोगों को जोड़ेंगे. इससे पहले मानसिकता यह थी कि काम करने के लिये आपको दफ्तर आना होगा, लेकिन अब घर से काम (Work from home) ने कई चीजें बदल दी हैं. 

दहिया ने कहा कि लोग घर से काम करने को लेकर पहले हिचकिचाते थे, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत पड़ गई है और यह बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है. बैंक देश भर के युवाओं, अनुभवी मध्यम स्तर के पेशेवरों और महिलाओं सहित अच्छी प्रतिभाओं की तलाश करेगा.

Zee Business Live TV

बता दें कि एक्सिस बैंक की कई आकर्षक सेविंग योजनाएं भी हैं. बैंक ने FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया था. बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी देता है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज देता है.

ब्याज दरों में नए बदलाव के बाद, बैंक 7 दिन और 14 दिनों के बीच मैच्योरिटी के साथ FD पर 2.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 30 से 45 दिनों के लिए 3.50 परसेंट और 46 दिन से 3 महीने के बीच एफडी के लिए 4 परसेंट ब्याज तय किया गया है.