Assam Police Recruitment 2021: अगर आप पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. असम पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) के 306 पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक कैंडिडेट्स असम पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया (Assam Police Recruitment 2021) 10 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 9 जनवरी, 2021 है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Assam Police Recruitment 2021 के लिए वैकेंसी डिटेल्स

सब-इंस्पेक्टर: 306

SI पद के कुल 306 खाली पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 126, ओबीसी या एमओबीसी की 83 सीटें, एससी की 21 सीटें, एसटी (एच) की 15 सीटें, एसटी (पी) की 31 सीटें और ईड्ब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 30 सीटें रिजवर्ड हैं.

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, "कैंडिडेट्स की संख्या प्रत्येक कैटेगरी के संबंध में पदों की संख्या का केवल 5 गुना (अनारक्षित, ओबीसी/एमओबीसी, एससी, एसटी (पी), एसटी (एच) और ईडब्ल्यूएस) पुरुष, ट्रांसजेंडर और महिला दोनों को पीएसटी (Physical Standard Test) और PET (शारीरिक दक्षता परीक्षण) के लिए बुलाया जाएगा.

Assam Police Recruitment 2021 के लिए जरूरी योग्यता 

कैंडिडेट्स की उम्र 20 साल से 26 साल होनी चाहिए. वहीं उसे किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स या समकक्ष स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए. कैंडिडेट्स अपना आईडी नंबर दर्ज करके असम पुलिस की वेबसाइट से एडमिट कार्डडाउनलोड कर सकते हैं. असम पुलिस भर्ती 2021 के बारे में ज्यादा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

Assam Police Recruitment 2021 के लिए सलेक्शन प्रोसेस

जिन कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन सभी तरह से सही पाए जाएंगे, उन्हीं को बुलाया जाएगा. वहीं लिखित परीक्षा, डेट और जगह (स्थानों) की सूचना बाद में दी जाएगी. चेयरमैन के पास टेस्ट सेंटर को बदलने का अधिकार है. इस बारे में किसी भी प्रतिनिधित्व आदि पर विचार नहीं किया जाएगा.

Assam Police Recruitment 2021 के लिए पे स्केल

चयनित कैंडिडेट्स को 14000- 60500 रुपये (पे बैंड नंबर 2) के साथ 8700/- ग्रेड पे रुपये और दूसरे भत्तों के साथ वेतनमान मिलेगा.

Assam Police Recruitment 2021 का नोटिफिकेशन

Zee Business Hindi Live यहां देखें