Army Rally Bharti 2020: अगर आप भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. सेना की ओर से उत्तराखंड के जिलों, उत्तरकाशी (Uttarkashi), चमोली (Chamoli), टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal), पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal), रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) , हरिद्वार (Haridwar) और देहरादून (Dehradun) के युवाओं के लिए वीसी जीबीएस कैम्प कोटद्वार (Uttarakhand) में 20 दिसंबर से सेना भर्ती की रैली शुरू होने जा रही है. यह भर्ती रैली 02 जनवरी 2021 तक चलेगी. अगर आप सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो जल्द अप्लाई करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Army Rally Bharti 2020 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को 04 दिसंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन सेना भर्ती की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर कराना होगा. भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके कैंडिडेट को 05-06 दिसंबर को रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजा जाएगा. रजिस्ट्रेशन 05 नवंबर से 04 दिसंबर 2020 के बीच कराया जाना है.

 

इन पोस्टों पर होनी है भर्ती

Constable - General Duty :

  • एज लिमिट - 17.5 से 21 साल (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
  • न्यूनतम लंबाई व वजन - 163 सेमी, 48 किलो

Soldier Technical:

  • एज लिमिट - 17.5 से 21 साल (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी) है, हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

Soldier Nursing Assistant:

  • एज लिमिट - 17.5 -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • 10+2/इंटरमीडिएट (PCB) परीक्षा अंग्रेजी के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की हो.

Soldier Technical (Aviation, Ammunition Examiner):

  • एज लिमिट - 17.5-23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

Soldier Tradesman (Dresser, Chef, Steward, Support Staff, Washerman, Painter & Decorator & Tailor):

  • एज लिमिट - 17.5-23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • 10वीं पास होना जरूरी है और हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Soldier Tradesman (Mess Keeper, House Keeper):

  • एज लिमिट - 17.5 -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • 8वीं पास होना जरूरी, हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

Soldier Clerk / Store Keeper / Technical Inventory Management:

कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए, हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी