AP SSC Result 2024: आंध्र प्रदेश एसएससी 10वीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (AP SSC Result 2024) ने आज 11 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.  जो उम्मीदवारों ने आंध्र प्रदेश एसएससी क्लास 10 बोर्ड की परीक्षा दी थी वे आधिकारिक वेबसाइट http://results.bse.ap.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करके अपना एपी एसएससी स्कोरकार्ड देख सकते हैं. बोर्ड के अनुसार, इस साल एसएससी पब्लिक परीक्षा में 69.26 प्रतिशत बच्चे ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया है. जारी रिपोर्ट के अनुसार,  2,803 स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्ण दर हासिल की है, जिसके अनुसार, उन स्कूलों से एसएससी परीक्षा देने वाले सभी छात्र पास हुए हैं. इसके विपरीत, 17 स्कूलों ने शून्य परिणाम दर्ज किए, जो दर्शाता है कि उन स्कूलों के सभी छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहे. 

परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एपी एसएससी 10वीं परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. यहां लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा नंबर हासिल किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 89.17 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.32 प्रतिशत है.

यहां चेक करें पास परसेंट

फर्स्ट डिवीजन: 69.26%

सेकंड डिवीजन: 11.87%

थर्ड डिवीजन: 5.6%

यहां चेक करें पास प्रतिशत

इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन: 6,64,152

इतने छात्रों ने दी परीक्षा: 6,09,081

पास होने वाले छात्रों की संख्या: 4,37,196

कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 72.26%

लड़कियों का पास प्रतिशत: 75.38 %

लड़कों का पास प्रतिशत - 69.27%

AP SSC Result 2024: इतने स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त एस सुरेश कुमार के अनुसार, इस साल क्लास 10 की परीक्षा के लिए 6.54 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. एपी एसएससी बोर्ड परीक्षाएं 3,473 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी.

AP SSC Result 2024: इस लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट

bse.ap.gov.in

AP SSC Result 2024: कब हुई थी परीक्षा

यह परीक्षा 18 मार्च से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी. एसएससी परीक्षा सभी दिन एक ही शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित की गई थी.

AP SSC Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट

बीएसईएपी की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in या results.bse.ap.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर एपी एसएससी परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें.

अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा.

भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.