अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो अपना रिज्यूमे जल्द अपडेट कर लें क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजन ने भारत में बड़े हायरिंग का एलान किया है.  इसी महीने 16 सितंबर को अमेजन भारत में अपने पहले करियर डे की मेजबानी करेगा. अमेज़न को एक रोमांचक वर्कप्लेस बनानेवाला ये इवेंट वर्चुअल और इंटरेक्टिव होगा जो  लीडरशिप और कर्मचारियों को एक साथ एक मंच पर लाएगा. इस हायरिंग के साथ कंपनी ये भी जताने की कोशिश करेगी कि अमेजन भारत में व्यवसाय के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार के उपहार भी देगी.

35 शहरों होगा रिक्रूटमेंट प्रोग्राम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेज़ॅन ने कहा कि वह वर्तमान में देश के 35 शहरों में 8000 से ज्यादा डायरेक्ट जॉब ओपनिंग करने जा रहा है. इस मेगा जॉब ओपनिंगवाले  शहरों की लिस्ट में बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गुड़गांव और मुंबई जैसे शहर शामिल हैं. अन्य शहरों में कोलकाता, नोएडा, अमृतसर, अहमदाबाद, भोपाल, कोयंबटूर, जयपुर, कानपुर, लुधियाना, पुणे और सूरत शामिल हैं. ये नौकरी के अवसर कॉर्पोरेट, टेक्नोलॉजी, कस्टमर सर्विस और ऑपरेशन्स क्षेत्र से जुड़ी हुई होंगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

CEO देंगे कैरियर मंत्र

अमेजन के इस कैरियर डे इवेंट की खासियत रहेगी कि जॉब अप्लिकेंट को न केवल अपनी क्षमता दर्शाने का मौका मिलेगा बल्कि खुद कंपनी के CEO एंडी जेस्सी अप्लिकेंट को अपने निजी कैरियर एक्सपीरियंस को शेयर करेंगे. जॉब के लिए आवेदन करनेवाले एंडी के साथ फायरसाइड चैट भी कर सकेंगे.

भारत में अमेजन की इस जॉब ओपनिंग का एलान ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी के CEO एंडी जेस्सी ने आने वाले महीनों में ग्लोबल लेवल पर कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी से जुड़े पदों के लिए 55,000 लोगों को नियुक्त करने की बात कही है. 

2025 तक 20 लाख जॉब क्रिएशन की मंशा

कंपनी की HR लीडर दीप्ति वर्मा मीडिया से बातचीत के दौरान कहती हैं कि वे 2025 तक भारत में 20 लाख डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जॉब्स तैयार करने के प्रति कटिबद्ध हैं. कंपनी पहले ही लगभग 10 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित कर चुकी है. कोरोना महामारी के दौरान भी, कंपनी ने लगभग 3 लाख रोजगार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से टेक्नोलॉजी, कंटेंट क्रिएशन, रिटेल, लॉजिस्टिक्स और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा किए थे. ये करियर डे प्रोग्राम ऐसे डिजाइन किया गया है जिसमें नौकरी के लिए आवेदन करनेवाले और अलग क्षेत्र में काम करनेवालों को मौका मिल सके.

इन देशों में भी कैरियर डे आयोजन

भारत के अलावा, अमेजन जापान, जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्पेन, यूके और कनाडा जैसे देशों में भी पहली बार इस कार्यक्रम की मेजबानी करेगी. अब तक बीते दो सालों तक ये कैरियर डे केवल अमेरिका में ही आयोजित किया जाता रहा है. लेकिन अमेजन की अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों से मिलनेवाली प्रतिक्रियाओं को देखते इसे इस बार अमेरिका से बाहवर भी ले जाने का प्लान किया गया है.

एक्सपर्ट देंगे गाइडेंस

कैरियर डे आयोजन के हिस्से के रूप में कई वैश्विक और भारत-केंद्रित सत्रों के अलावा, 140 अमेज़ॅन रिक्रूटर्स देश भर में नौकरी चाहने वालों के साथ 2000 मुफ्त, वन-ऑन-वन करियर कोचिंग सेशन आयोजित करेंगे. रिक्रूटर्स इस बारे में सलाह देंगे कि नौकरी की खोज प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जाए, साथ ही रिज्यूमे-बिल्डिंग स्किल्स और इंटरव्यू टिप्स जो उम्मीदवारों को सही नौकरियों की तलाश में मदद करेंगे.