BECIL Recruitment 2023: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( BECIL) के जरिए AIIMS में DEO, रेडियोग्राफर और अन्य पदों पर भर्ती (AIIMS BECIL Recruitment 2023) की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी (Jobs) करना चाहते हैं, वे इस लिंक becil.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार BECIL की आधिकारिक वेबसाइट becil.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान संगठन में 155 पदों को भरेगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2023 तक है. ये है आवेदन की लास्ट डेट अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 अप्रैल 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए फॉरमेट में फॉर्म भर दें. जानें क्या है वैकेंसी डीटेल्स डेटा एंट्री ऑपरेटर – 50 पद पेशेंट केयर मैनेजर – 10 पद पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर – 25 पद रेडियोग्राफर – 50 पद मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 20 पद इस पोस्ट के लिए कैसे होगा सेलेक्शन इन पद पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. सेलेक्शन का तरीका पद के अनुसार अलग है. सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को दिल्ली में काम करना होगा. पोस्ट के लिए कौन कर सकता है अप्लाई इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है. डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 12वीं पास और रेडियोग्राफर पद के लिए बैचलर्स किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही अन्य अर्हताएं पूरी करना भी जरूरी है. आवेदन फीस आवेदन शुल्क के तौर पर जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 885 रुपये देने होंगे. एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 531 रुपये है. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.