Bihar Police Subordinate Services Commission recruitment 2020: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने रेंज ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट पद के लिए आवेदन मांगे हैं. विभाग की ओर से 43 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. कैंडिडेट इस वैकेंसी पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकाली गई हैं. आइए आपको वैकेंसी की डिटेल के बारे में बताते हैं-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह होगा सलेक्शन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं और यहां से ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा इंटव्यू और फिजिकल टेस्ट से किया जाएगा.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन - http://bpssc.bih.nic.in/Advts/Advt-02-2020-RO-Forest.pdf

पद का नाम- रेंज ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट

पदों की संख्या- 43

पे-स्केल

इस वैकेंसी में कैंडिडेट को 7वें वेतन आयोग के लेवल 6 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी. कैंडिडेट को हर महीने 35400-112400 रुपए सैलरी दी जाएगी. 

कौन कर सकता है अप्लाई

इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास एनिमल पैथेलॉजी, एनिमल हस्बैंडरी, बॉटनी, केमिस्ट्री, ज्यूलॉजी, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स एंड ज्यूलॉजी के साथ साइंस में बैचलर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीसीए डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

  • सामान्य/ईडब्ल्यूएस- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष
  • बीसी/ईबीसी (पुरुष)- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष
  • सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी (महिला)- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष
  • एससी/एसटी- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 47 वर्ष

बता दें आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी. 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • वैकेंसी पर ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तारीख - 13 अगस्त 2020
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख - 13 अगस्त 2020
  • फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 16 सितंबर 2020

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एप्लीकेशन फीस 

समान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडट को एप्लीकेशन फीस के रूप में 700 रुपए जमा करने होंगे, जबकि एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 400 रुपए जमा करने होंगे. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से किया जा सकता है.