मोदी सरकार ने हेल्‍थ सर्विसेज से जुड़े कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी की है. उनकी सैलरी में 4100 रुपए से 5300 रुपए महीने तक की बढ़ोतरी हुई है. यह फायदा 1 जुलाई 2017 से माना जाएगा. यानि करीब 26 महीने का एरियर भी मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'जी बिजनेस' डिजिटल के पास इस सरकारी आदेश की कॉपी है. इसमें कहा गया है कि सरकार नर्स और डॉक्‍टर को छोड़कर ग्रुप A और ग्रुप B के नॉन मिनिस्टीरियल स्‍टाफ को अस्‍पताल रोगी देखभाल भत्‍ता (Hospital Patient Care Allowance, HPCA) और रोगी देखभाल भत्‍ता (Patient Care Allowance, PCA) देगी. ये स्‍टाफ केंद्र सरकार की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में तैनात है. 

लेवल 8 और 9 को फायदा

7वें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्‍स लेवल 8 और उससे ऊपर के कर्मचारियों को 4100 रुपए महीना HPCA/PCA मिलेगा. वहीं लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों को 5300 रुपए महीना HPCA/PCA मिलेगा.

फार्मासिस्‍ट आएंगे दायरे में

एजी ऑफिस, ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष एचएस तिवारी ने बताया कि डॉक्‍टर और नर्स को अलग भत्‍ता मिलता है, इसलिए वे इसमें शामिल नहीं हैं. इस कैटेगरी में फार्मासिस्‍ट, लैब टेक्निशियन, लैब ब्‍वॉय, सरकारी फार्मेसी में तैनात कर्मचारी आएंगे, जिनकी संख्‍या हजारों में है.

छुट्टी पर नहीं मिलेगा अलाउंस

हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री का कहना है कि अगर स्‍टाफ 1 महीने या उससे ज्‍यादा दिन छुट्टी पर है तो उसे यह अलाउंस नहीं मिलेगा. यह आदेश 1 जुलाई 2017 से लागू माना जाएगा.