7th Pay Commission : बृह्नमुंबई इलेक्ट्रिक सप्‍लाई और ट्रांसपोर्ट (BEST) के कर्मचारियों को महाराष्‍ट्र सरकार ने दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है. दीपावली पर हर कर्मचारी को 5500 रुपए का बोनस मिलेगा. बेस्‍ट की खस्ता आर्थिक हालत के कारण बोनस को लेकर असमंजस था लेकिन इस घोषणा से कर्मचारियों में खुशी की लहर है. हमारी सहयोगी वेबसाइट जीन्‍यूज की खबर के मुताबिक बेस्‍ट के जनरल मैनेजर और बीएमसी कमिश्नर के बीच बैठक के बाद तय हुआ कि इस बार कर्मचारियों को बोनस दिया जाए. इस बोनस से बेस्‍ट के खजाने पर 25 करोड़ रुपए को बोझ पड़ेगा. बेस्‍ट मुंबई और आसपास के इलाकों में बस सेवा के साथ ही इलेक्ट्रिक सप्लाई करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7वें वेतन आयोग की मांग कर रहे बेस्‍ट कर्मचारी

केंद्र सरकार ने जून 2016 में 7वां वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का फैसला किया था. इसके बाद से ही देशभर के राज्‍य ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में कार्यरत ड्राइवर भी 7वें वेतन आयोग के अनुरूप अपनी सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, राजस्‍थान व अन्‍य राज्‍यों में इसे लेकर ड्राइवरों ने हड़ताल तक की थी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेस्‍ट में ड्राइवरों की सैलरी करीब 6300 रुपए से लेकर 16000 रुपए है. उन्‍हें देश में सबसे कम सैलरी मिल रही है. डीए व अन्‍य भत्‍ते जोड़ने के बाद यह 17500 रुपए के आसपास बैठती है.

 

साल में सिर्फ 125 रुपए बढ़ती है सैलरी

बेस्‍ट के सूत्रों के मुताबिक ड्राइवरों की शुरुआत में सैलरी में मात्र 125 रुपए सालाना की बढ़ोतरी होती है. बाद में इस इंक्रीमेंट में बढ़ोतरी होती है. बेस्‍ट की खराब आर्थिक स्थिति के कारण 2012 से यहां पे रिवीजन नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि देश में सिर्फ दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) के कर्मचारी 7वां वेतन आयोग के अनुरूप सैलरी पा रहे हैं. अन्‍य जगहों पर इसे लागू नहीं किया गया है.