7th Pay Commission: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ा मौका है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गोवा (IIT Goa) में कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं. ये नौकरियां ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट के लिए निकाली गई हैं. ये सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत हैं. आईआईटी गोवा ने एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आइए आपको इस वैकेंसी के बारे में डिटेल में बताते हैं- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल साइट 

कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट www.iitgoa.ac.in के जरिए इस वैकेंसी पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 तय की गई है. 

आयु सीमा 

इस वैकेंसी में रजिस्ट्रार की अधिकतम आयु सीमा 55 साल है. इसके अलावा जूनियर अधीक्षक की 32 साल, जूनियर सहायक की 37 साल, अधीक्षक इंजीनियर  की 50 साल और तकनीकी अधीक्षक की 32 साल है. 

वैकेंसी डिटेल 

  • रजिस्ट्राट - 1
  • जूनियर अधीक्षक - 2
  • जूनियर सहायक - 6
  • अधीक्षक इंजीनियर - 1
  • तकनीकी अधीक्षक - 1

पे-स्केल -

  • रजिस्ट्रार - लेवल 14 (144200-218200) 
  • जूनियर अधीक्षक - लेवल 6 (35400 – 112400) 
  • जूनियर सहायक - लेवल 3 (21700 – 69100) 
  • अधीक्षक इंजीनियर - लेवल 12 (78800-209200) 
  • तकनीकी अधीक्षक - लेवल 6 (35400 – 112400)

इस वैकेंसी में सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता है - 

  • रजिस्ट्रार - पोस्ट ग्रेजुएट
  • जूनियर अधीक्षक - ग्रेजुएट
  • जूनियर सहायक - ग्रेजुएट
  • अधीक्षक इंजीनियर - सिविल में इंजिनियरिंग 
  • तकनीकी अधीक्षक - M.SC.

एप्लीकेशन फीस 

आवेदन फीस की बात करें तो ग्रुप A की पोस्ट के लिए 500 रुपए की आवेदन फीस देनी है. वहीं ग्रुप B की पोस्ट के लिए 200 रुपए की आवेदन फीस देनी है. इसके अलावा ग्रुप C के आवेदन के लिए 100 रुपए की फीस देनी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कैसे होगा सलेक्शन 

इस वैकेंसी में उम्मीदवार का सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.